कोंच(जालौन)। कोंच ब्लॉक के ग्राम पंचायत दाढ़ी में परैथा माइनर (बंबी) की अधूरी सफाई ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गई है अधूरी सफाई और नहर में अत्यधिक जलभराव के चलते माइनर किनारे के खेत पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं जिससे किसानों की फसलें गंभीर रूप से प्रभावित हो रही हैं स्थानीय किसानों ने बताया कि परैथा माइनर के साथ ही फुलैला माइनर में भी पानी का अत्यधिक दबाव है जिसके कारण खेतों में तेजी से पानी भर गया।
ग्रामीण सौरभ पटेल सुभाष पटेल सहित कई किसानों ने बताया कि खेतों में पानी बढ़ता देख उन्होंने लगातार दो दिनों से नहर विभाग के जेई को स्थिति की जानकारी दी लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई किसानों का कहना है कि समय रहते नहर की सफाई और पानी की निकासी न होने के कारण उनकी फसलें बर्बादी के कगार पर पहुंच गई हैं खेतों में लंबे समय तक पानी भरने से फसलों के सड़ने का खतरा बढ़ गया है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है
ग्रामीणों ने मांग की है कि नहर विभाग तत्काल माइनर की पूरी सफाई कर पानी की निकासी सुनिश्चित करे ताकि किसानों की बची हुई फसलें सुरक्षित रह सकें घटना स्थल पर किसान राजेश कुमार सनिस पटेल जगदीश प्रदीप सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे और उन्होंने विभागीय लापरवाही के खिलाफ नाराजगी जताई ग्रामीणों ने प्रशासन से त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो।
फोटो परिचय- ओवरफ्लो माइनर से जलमग्न खेत
Post a Comment