कोंच’(जालौन)। पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित किया जिस पर पत्नी ने पुलिस में मुकद्दमा लिखा दिया लेकिन पति ने अपने बातों के जाल में फंसाकर मुकद्दमें में राजीनामा करा लिया और राजीनामा होने के बाद पत्नी के साथ पुनः पति एवं ससुरालीजनों द्वारा उत्पीड़न शुरू कर दिया जिस पर पत्नी पुनः पुलिस का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर हो गयी।
मामला कांशीराम कालौनी निवासिनी महक बानो पुत्री रमजान का है जिसकी शादी 4 वर्ष पूर्व राजा शाह निवासी आराजी लेन करबला के साथ हुई थी जिससे 1 वर्ष का पुत्र हननेन है एक वर्ष पूर्व पति राजा शाह ने महक वानो के साथ पानी डाल डालकर मारपीट की थी जिस पर मुकद्दमा दर्ज हुआ था लेकिन पति ने गुमराह करके उक्त मुकद्दमें में राजीनामा करवा लिया था और ससुरालीजनों ने अच्छी तरह से घर में रखने की बात कहते हुए ससुराल ले गए थे वहां पर दो माह रखने के बाद मुझे बम्बई ले जाकर अन्य को बेचने की कोशिश की तो मैं किसी तरह बचकर बापिस अपने घर आ गयी घटना दिनांक 5 दिसम्बर 2025 की है जब मेरे देवर राज शाह ने फोन करके गाली गलौच करते हुए न छोड़ने की बात कही जिसकी शिकायत जब मैने ससुरालीजनों से की तो वह भी मुझे गालियां देने लगे महक बानो ने उक्त के सम्बन्ध में पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए पति राजा शाह देवर राज शाह पुत्रगण लालू शाह देवरानी मुस्कान के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की है।
फोटो परिचय- प्रार्थना पत्र देने जाती पीड़िता
Post a Comment