वक़्फ़ बोर्ड के उम्मीद पोर्टल में 793 सम्पत्तियों को दर्ज कराया -हाफिज


कालपी(जालौन)। उत्तर प्रदेश सेंट्रल सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के नामित कोऑर्डिनेटर  हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया कि वक़्फ़ बोर्ड के सिस्टम उम्मीद पोर्टल के नाम से चालू किया था जिसकी अंतिम तिथि 6 दिसंबर 2025 रात 12 बजे तक थी। इस तारीख तक जिन लोगों ने अपनी-अपनी जायदादों को दर्ज कराया वो कामयाब रहे।

इस सिलसिले में हाफिज इरशाद अशरफी और मुफ्ती तारिक बरकाती ने अल्पसंख्यक समाज कल्याण ऑफिस जाकर इस मामले की जानकारी ली तो  सम्भावित अधिकारी भुवनेश निरंजन से गुफ्तगू हुई इस मौके पर कंप्यूटर ऑपरेटर शोएब व अनवार साहब भी मौजूद रहे। जिला जालौन की कुल संपत्तियां वक़्फ़ बोर्ड की लिस्ट में 1013 दर्ज है। जिसमें उम्मीद पोर्टल पर 793 ही दर्ज हो सकी हैं।कोऑर्डिनेटर हाफिज इरशाद अशरफी और मुफ्ती तारिक बरकाती ने  विभाग के सभी अधिकारियों का आभार जताया है। इस काम के लिए इस ऑफिस के सभी कर्मचारियों ने बहुत सहयोग किया है।
फोटो परिचय- कार्यालय में कोआर्डिनेटर के साथ विभागीय कर्मचारी

Post a Comment

Previous Post Next Post