न्यायालय में चल रहे मुकदमे में समझौता न करने पर पीड़ित से की मारपीट


उरई(जालौन)। न्यायालय में बिचराधीन मुकदमे में समझौता कराने को लेकर की मारपीट  दी जान से मारने की धमकी आपको बता दें कि पीड़ित रंजीत पुत्र मूलचंद प्रजापति निवासी ग्राम जमरेही थाना गोहन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र में बताया कि घटना

 06,12,025 करीब 11:00 की है वह गांव से ही धरेलू सामान लेने के लिए दुकान पर खड़ा था तभी गांव के शशिकांत दुबे पुत्र नारायण, रामू पुत्र शशिकांत दुबे, अमन पुत्र शशिकांत दुबे ,लाठी डंडा एवं कट्टा लेकर अचानक आए और पीड़ित को धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट करने लगे तथा कान के सोने की बाली व गले में पहने चैन को खींच लिया और कट्टा लगाकर जान से मारने की धमकी दी और कहा जो न्यायालय में मुकदमा चल रहा है उसमें अगर तुमने समझौता नहीं किया तो जान से मार देंगे यह कह कर मौके से फरार हो गए  अतः पीड़ित ने शिकायती पत्र सौंप कर न्याय की गुहार लगाई है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post