रेप पीड़िता को धमका रहे दबंग, एसपी से शिकायत


-पीड़िता ने आरोपियों से बताया जानमाल का खतरा गिरफ्तारी की मांग
उरई(जालौन)ं। । गैंगरेप का शिकार हुई महिला को आरोपियों द्वारा धमकाया जा रहा है। आरोपी पीड़िता पर लगातार समझौते का दबाब बना रहे हैं। सोमवार को पीड़िता ने परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। पीड़िता ने आरोपियों से जानमाल का खतरा बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

एसपी कार्यालय पहुंची रेंढ़र थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी डॉ दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र सौपकर बताया कि बीते माह कुछ लोगों ने घर मे घुसकर मारपीट करते हुए उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। जिसका मुकदमा रेढ़र थाने में दर्ज है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंग किस्म में व्यक्ति हैं। जब से मुकदमा दर्ज हुआ है उसके घर के आसपास कुछ लोग मंडरा रहे हैं। उसपर लगातार समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। इसके साथही वह उसे अपहरण कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने एसपी से जानमाल की सुरक्षा व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
फोटो परिचय- प्रार्थना पत्र देने जाती पीड़िता

Post a Comment

Previous Post Next Post