’कोंच’(जालौन)ं। स्टंट बाजी दिखाना युवाओं में एक नया क्रेज बन चुका है जिसके कारण स्टंट बाज अपनी जान के साथ साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डालने से नहीं हिचकिचाते जिसके कारण कईबार घटनाएं घटित हो जातीं है ऐसा ही एक स्टंट बाज दिन सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास मुख्य मार्ग पर कार से खतरनाक स्टंट बाजी करते हुए दिखा जो आम जनमानस की जान जोखिम में डालने के लिए स्टंट
करते दिखा तभी किसी ने इस स्टंट बाज का बी ङी ओ बना लिया जिसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जैसे ही वायरल बी डी ओ पुलिस के संज्ञान में आया तो तत्काल ही कोतवाली के उपनिरीक्षक अनुराग राजन अपने हमराही कांस्टेविल अभिषेक भदौरिया के साथ मौके पर पहुंच गए और स्टंट बाजी करने वाले युवक पर मोटर बाहन अधिनियम के तहत 5 हजार रुपये का अर्थ दण्ड रोपित कर दिया और युवक को दुबारा गलती करने पर कड़ीं कार्यवाही की चेतावनी दी।
फोटो परिचय- स्टंटबाज को दंडित करती पुलिस
फोटो परिचय- स्टंटबाज को दंडित करती पुलिस
Post a Comment