मिशन शक्ति 5.0 के तहत जीआरपी का जागरूकता अभियान,


-ट्रेनों व स्टेशनों पर महिलाओं को किया जागरूक
कालपी (जालौन)। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को लेकर शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत सोमवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। यह अभियान जीआरपी झांसी के क्षेत्राधिकारी सलीम खान के निर्देश पर जीआरपी कालपी चौकी प्रभारी महिला उप निरीक्षक संजना सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

अभियान के दौरान जीआरपी टीम ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भ्रमण कर महिला यात्रियों एवं आम यात्रियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया। इस दौरान महिलाओं को सुरक्षा, सहायता एवं आपात स्थिति में उपयोग होने वाले सरकारी हेल्पलाइन नंबरों से संबंधित पत्रक व बुकलेट वितरित किए गए। इसके साथ ही कालपी एवं उसरगांव रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, साइबर हेल्पलाइन 1930 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1067 सहित अन्य आवश्यक नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई।चौकी प्रभारी संजना सिंह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा व जागरूकता को लेकर यह अभियान निरंतर जारी रहेगा, ताकि महिलाएं स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
फोटो परिचय- महिलाओं को जागरूक करती मिशन शक्ति टीम

Post a Comment

Previous Post Next Post