यूरिया संकट से जूझे किसान, खाद के लिए दिनभर लगाते रहे चक्कर


कालपी (जालौन)। यूरिया खाद की किल्लत ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। प्राइवेट दुकानों पर यूरिया उपलब्ध न होने के कारण सोमवार को किसान पूरे दिन खाद की तलाश में भटकते रहे। वहीं सहकारी समितियों पर सीमित मात्रा में खाद पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
 बीते एक सप्ताह से क्षेत्र में उर्वरक को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई है। किसान लगातार खाद की दुकानों के चक्कर काट रहे हैं। निजी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा सोमवार तक यूरिया उपलब्ध होने का भरोसा दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय तक स्टॉक न पहुंचने से किसानों में असंतोष और बेचैनी फैल गई। इसी बीच महेवा किसान सहकारी समिति, कालपी में सोमवार को 600 बोरी यूरिया से भरा ट्रक गोदाम पहुंचा। सरकारी खाद आने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में किसान समिति परिसर में एकत्र हो गए, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति को संभालने के लिए कोतवाली पुलिस को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस की मौजूदगी में किसानों को पंक्तिबद्ध कर शांतिपूर्वक यूरिया का वितरण कराया गया। वहीं नाम न छापने की शर्त पर कुछ लाइसेंसधारी विक्रेताओं ने बताया कि थोक व्यापारियों द्वारा ओवररेट पर यूरिया उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है, जिससे निजी दुकानों पर खाद मंगाना मुश्किल हो गया है। ऐसी स्थिति में किसान सबसे अधिक परेशान हैं और उन्हें यूरिया के लिए लगातार भटकना पड़ रहा है। किसानों ने मांग की है कि समय रहते पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराया जाए, ताकि बोआई व फसल की सिंचाई प्रभावित न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post