आईसीए अध्यक्ष बनने पर चंद्रपाल यादव का जालौन में भव्य स्वागत


- किसानों व कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से किया सम्मान
जालौन। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता संघ (आईसीए) के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चंद्रपाल यादव के निर्विरोध दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर जालौन में उनका भव्य स्वागत किया गया। अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जिले में प्रथम आगमन पर मुकुंद गार्डन उरई रोड जालौन में आयोजित हुआ समारोह में किसानों और कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार सम्मान किया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपू त्रिपाठी एवं रामनरेश तिवारी ‘पम्मू महाराज’ विनय महेश्वरी की अगुवाई में आयोजित स्वागत समारोह में गांव-गांव से पहुंचे किसानों ने चंद्रपाल यादव को सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए बधाई दी।

 कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, किसान और विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोग मौजूद रहे इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि चंद्रपाल यादव का आईसीए अध्यक्ष बनना न केवल जनपद बल्कि देश के सहकारिता आंदोलन के लिए गर्व की बात है। उनके नेतृत्व में किसानों के हितों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मजबूती से आवाज मिली है। इसी द्वारान अतिथि ने बुजुगों कों शाल उढ़ाया गया और उनका सम्मान किया वहीं चंद्रपाल यादव ने कहा में आप लोगों के लिए कोई नेता य कोई अध्यक्ष नहीं हूं आपका भाई हूं जब भी हमारी जरूरत पड़े बेझिझक कह देना आपके काम के लिए हम दिन रात एक देंगे और देश के किसानों को किसी प्रकार की  खाद की किल्लत नहीं होगी साथ ही सभा में मौजूद किसानों का आभार ब्यक्त करते हुए अपनी बात समाप्त की।
इस समारोह में प्रमुख रूप से दीपू त्रिपाठी, रामनरेश तिवारी ‘पम्मू महाराज’, अरुणकांत दुबे, विनय माहेश्वरी, गुड्डन छोलापुर, संजय गुप्ता, रामदास यादव, श्रीकांत सिंह (कालपी), अनिल प्रजापति, चंद्रपाल सिंह रूरा, गिल्लू भिटारी, संजू गुर्जर (बिरहरा), कश्फी, गौरीश द्विवेदी, पिंटू महाराज, दीपक कुशवाहा, प्रबल भदौरिया, कुसुम सक्सेना, रामेंद्र गुर्जर, लल्लन श्रीवास्तव, अमरीश मिश्रा, जहरुल मंसूरी, महेंद्र निरंजन (उरगांव), राजू यादव, रमाकांत निरंजन, डॉ. वेद शर्मा, भूरे मामा (मंडी अध्यक्ष), मृदुल दीक्षित, गणेश अहिरवार, पप्पू अहिरवार, राजबहादुर विश्वकर्मा,नंन्हे राजा गुर्जर, सोमेश महाराज सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।।

Post a Comment

Previous Post Next Post