कुठौंद (जालौन)। कुठौंद ब्लॉक खंड के ग्राम पंचायत मदारीपुर में बांके-बिहारी गेस्टहाउस में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे डॉ चंद्रपाल सिंह यादव अध्यक्ष आईसीए-एपी का सैकड़ों समर्थकों ने किया भव स्वागत।पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्याम यादव ने फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कोलंबो में आईसीए-एपी की बैठक में भारत का दबदबा एक बार फिर साबित हुआ. कृभको के वाइस चेयरमैन डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव को निर्विरोध प्रेसीडेंट चुने जाने से भारत की सहकारिता नीतियों की वैश्विक स्तर पर खूब सराहना हुई।कोलंबो में आईसीए-एपी की बैठक में भारत का दबदबा एक बार फिर साबित हुआ. कृभको के वाइस चेयरमैन डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव को निर्विरोध प्रेसीडेंट चुने जाने से भारत की सहकारिता नीतियों की वैश्विक स्तर पर खूब सराहना हुई.।डॉ. यादव ने जानकारी दी कि इस वैश्विक संस्था की अगली बड़ी बैठक 2027 में बीजिंग में होगी. उन्होंने बताया कि इस बार चुनावी चर्चा के दौरान भारत में बन रही नई सहकारिता नीति की सबसे ज्यादा तारीफ हुई. सदस्य देशों ने माना कि भारत ने गांवों, युवाओं और महिलाओं को जोड़कर सहकारिता को नई पहचान दी है।
डॉ. चंद्रपाल सिंह यादव के आईसीए-एपी अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित होने पर हुआ सम्मान समारोह
swatantra ghosh
0
Post a Comment