कुठौंदा बुजुर्ग में चोक नाले की जेसीबी से सफाई कराई राजस्व टीम ने


जालौन। तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर आसपास खेतों में भर रहा था। जिससे किसान खेत की बुआई नहीं कर पा रहे थे और जिन खेतों में फसल की बुआई हो चुकी थी उनकी फसल भी खराब हो रही है। पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले की सफाई न होने से पानी निकल नहीं पा रहा था। जिसकी शिकायत किसान ने एसडीएम से की थी। एसडीएम ने टीम गठित कर नाले की सफाई के निर्देश दिए थे। बुधवार को टीम ने गांव में पहुंचकर नाले की सफाई करा दी है। 

    तहसील क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा बुजुर्ग निवासी निवासी आशीष द्विवेदी ने एसडीएम हेमंत पटेल को बताया था कि उनके गांव के बाहर तालाब बना हुआ है। इस तालाब में पानी पहले से ही भरा था। अतिवृष्टि के चलते तालाब का पानी ओवरफ्लो हो गया है और तालाब का पानी बाहर निकलकर खेतों में भर रहा है। जिससे खेतों में बोई गई फसल को नुकसान पहुंच रहा है। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है साथ ही वह अपने खेत में भी बुआई नहीं कर पा रहे हैं। पूर्व में तालाब के पानी की निकासी के लिए नाला बनाया गयाा था। लेकिन इस नाले की सफाई न होने से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। यदि नाले की सफाई करा दी जाती है तो पानी की निकासी होने लगेगी और तालाब ओवरफ्लो नहीं होगा। इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने कानूनगो आशुतोष श्रीवास्तव, लेखपाल तेजप्रकाश, पुष्पेंद्र निरंजन की टीम बनाकर मौके पर जांच कर निस्तारण के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर टीम बुधवार को गांव में पहुंची और चोक नाले की जेसीबी से सफाई करा दी है। जिससे पानी के ओवरफ्लो होने की समस्या समाप्त हो गई।
फोटो परिचय- मौके पर खड़ी टीम और पीछे जेसीबी से हो रही सफाई

Post a Comment

Previous Post Next Post