-कड़ाके की ठंड में रात भर डटे रहे अन्नदाता
कालपी(जालौन)। किसानों की ज्वलंत समस्याओं के समाधान को लेकर 11 सूत्रीय मांगों के साथ तहसील परिसर में शुरू हुआ धरना प्रदर्शन मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। भीषण ठंड के बावजूद किसान रातभर तहसील परिसर में बैठे रहे। किसानों ने साफ चेतावनी दी कि यदि मांगों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा तथा आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
मंगलवार को तहसील परिसर पहुँचे राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने कहा कि किसान लगातार प्राकृतिक आपदाओं और प्रशासनिक अनदेखी का शिकार हो रहा है। जब तक किसानों की जायज मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष केदारनाथ ने कहा कि सरकार किसानों के नाम पर योजनाएं तो चला रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर उनका लाभ नहीं मिल रहा। यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो किसान मजबूरन बड़ा आंदोलन करेंगे। किसानों ने ब्लॉक महेवा व कदौरा क्षेत्र में बढ़ते छुट्टा पशुओं से फसलों की सुरक्षा के लिए स्थायी व्यवस्था की मांग की।
तहसील अध्यक्ष अजय पाल सिंह ने कहा कि तहसील स्तर पर किसानों की समस्याएं वर्षों से लंबित हैं। खतौनी, बीमा, बिजली और मंडी व्यवस्था में सुधार अब बेहद जरूरी हो गया है। राजू मलथुआ ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहा है, लेकिन प्रशासन यदि गंभीर नहीं हुआ तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा। धरना स्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह को किसानों ने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। उपजिलाधिकारी ने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर संबंधित विभागों से रिपोर्ट लेकर शीघ्र समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। जिसके बाद धरना समाप्त हो गया।
इस मौके पर इस मौके पर देवकरन सिंह, चंद्रपाल सिंह गुर्जर, सुरेश चंद्र चौहान, रज्जन, श्रीपाल, महेश यादव, फ़ज़्जुल खान, चंद्रशेखर सैनी, उमाशंकर, कामता प्रसाद, जगपाल, कालका प्रसाद, महेश पाल, मानसिंह, पिंटू सोनी, झल्लू यादव, शैलेंद्र यादव, अर्जुन सिंह, तेजराम, शोभा रानी, कमला देवी, गोकुल प्रसाद, जयराम कुशवाहा, हयात बेग आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय-एसडीएम को ज्ञापन देते भाकियू कार्यकर्ता
Post a Comment