कोंच(जालौन)। कोहरा शुरू होते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया है और बगैर रेडियम पट्टी लगे बाहनों में रेडियम पट्टी लगाना शुरू कर दिया है जिससे कोहरे के दौरान बाहनों से होने बाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके इसी को लेकर दिन मंगलवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में ए आर टी ओ सुरेश कुमार और विनय कुमार ने संयुक्त रूप से नगर में ट्रैक्टर व भारी बाहनों में रेडियम पट्टी लगाकर बाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया इस अभियान के तहत करीब 50 ट्रैक्टरों पर रेडियम टेप लगाई गयी।
इस दौरान एस डी एम ने बताया कि कोहरे में होने बाले हादसों को रोकने के लिए यह अभियान चलाया गया है क्योंकि किसान भाई रात्रि में कृषि कार्य हेतु बाहन का प्रयोग करते हैं और रेडियम पट्टी न होने के कारण कोहरे में दुर्घटनाएं घटित होती हैं वहीं उन्होंने बाहन चालकों से अपील करते हुए।कहा कि अपने अपने बाहनों में रेडियम पट्टी अवश्य लगाएं जिससे कोहरे में होने बाली दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके।
फोटो परिचय- वाहनों में रेडियम पट्टी लगाते एसडीएम,
फोटो परिचय- वाहनों में रेडियम पट्टी लगाते एसडीएम,
Post a Comment