दर्दनाक सड़क हादसा, 30 वर्षीय युवक की मौके पर मौत


कुठौंद(जालौन)। जालौन जनपद के थाना कुठौंद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवासी निवासी लगभग 30 वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान गुड्डू उर्फ विमल (पुत्र श्री निर्भय सिंह) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार गुड्डू उर्फ विमल अपने पिता से मिलने के लिए दिनांक 17/12/2025 को रानिया (कानपुर देहात) गया था। वापसी के दौरान रात करीब 11 बजे, जब वह बाइक से अमरोधा थाना क्षेत्र के भोगनीपुर–कालपी–कानपुर हाईवे से गुजर रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। बेटे की असामयिक मौत से पिता निर्भय सिंह, माता व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच जारी है

Post a Comment

Previous Post Next Post