कालपी (जालौन)। राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी ने कालपी विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने की दिशा में अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में गुरुवार को नगर कालपी के मोहल्ला उदनपुरा स्थित इमामबाड़ा के पास कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी की नीतियों पर चर्चा करते हुए संगठन विस्तार पर विशेष जोर दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता रईस मलिक ने की, इस अवसर पर बुंदेलखंड जोन अध्यक्ष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में सादिक अली एवं बुंदेलखंड महासचिव अली कुरैशी की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं की कैडराइज मीटिंग का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने पार्टी की विचारधारा, नीतियों और आगामी रणनीति से कार्यकर्ताओं को अवगत कराते हुए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। नगर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में यह संदेश दिया गया कि मजलिस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है। मोहल्ला उदनपुरा स्थित इमामबाड़ा में नगर कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रतिभाशाली एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को आगे आने का अवसर मिलेगा।
फोटो परिचय- बैठक करते एआईएमआईए के कार्यकर्ता
Post a Comment