- वृद्धाश्रम में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, कंबल वितरण
उरई (जालौन)। बुंदेलखंड की राजनीति के चाणक्य और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रद्धेय दादा बाबूराम एम.कॉम की 10वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार को राठ रोड स्थित वृद्धाश्रम में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सेवा, समर्पण और श्रद्धांजलि से परिपूर्ण था।
कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 1.30 बजे हुआ। इससे पूर्व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों को ठंड से बचाव हेतु जैकेट और स्वेटर वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में श्रद्धेय दादा बाबूराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि दादा बाबूराम का जीवन जनकल्याण, संगठन की मजबूती और समाज सेवा के प्रति समर्पित था।व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि दादा बाबूराम के योगदान को याद करते हुए हमें प्रतिवर्ष श्रद्धेय श्याम जी नीखरा की पुण्यतिथि कार्यक्रम भी आयोजित करनी चाहिए। उन्होंने सभी भाजपा जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि बैनर और पोस्टर पर दोनों नेताओं की फोटो लगाई जाए ताकि आने वाली पीढ़ी उनके मार्गदर्शन से प्रेरित हो। विशिष्ट अतिथि के रूप में जेडीसी बैंक उरई के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह मुन्नू, वरिष्ठ व्यापारी ब्रजकिशोर गुप्ता सर्राफ, युद्धवीर सिंह कंथरिया, अनिरुद्ध गुप्ता, अंजलि गुप्ता, महादेव गोस्वामी और अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने दादा बाबूराम को युगदृष्टा नेता करार दिया और उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग चार सौ लोगों ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ लिया। वहीं, आयुष्मान कार्ड शिविर में कम से कम तीस पात्र लाभार्थियों को योजना से जोड़ा गया। कार्यक्रम का सफल संचालन संजिव सिपौल्या ने किया। ई. राकेश गुप्ता ने सभी अतिथियों, चिकित्सकों, सहयोगियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विनोद नायक, क्षमाधर प्रजापति, श्री प्रकाश यज्ञिक, केदार भारद्वाज, डॉ. सी. पी. गुप्ता, लक्ष्मण दास बाबानी, संजय रावत, संदीप गुप्ता, बलवीर सोनी, सुनील इलेक्ट्रॉनिका, रमाकांत गुप्ता, बल्लू गुप्ता, टोनी कंथरिया, शरद शर्मा, संजय कुरेले, डॉ. प्रज्ञा राजपूत, सुनीता राज, प्रदीप द्विवेदी, राकेश अग्रवाल, नर्वदा गौतम, बंदना पांचाल, रंजना अग्रवाल, बंटू गुर्जर, रोहित अग्रवाल, रविन्द्र दाऊ, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार पुरवार सहित अन्य गणमान्य मित्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने श्रद्धेय दादा बाबूराम जी की जनसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने का प्रेरणादायक संदेश दिया।
Post a Comment