माधौगढ,(जालौन)। आज उपजिलाधिकारी राकेश सोनी की अध्यक्षता में तहसील परिसर में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र से आए आमजनों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।तहसील समाधान दिवस में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 10 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी राकेश सोनी ने तहसील समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए उनके वेतन काटने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में लापरवाही किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी और भविष्य में इस प्रकार की अनुपस्थिति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। तहसील समाधान दिवस के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया, जिससे प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके।
समाधान दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी राकेश सोनी, तहसीलदार गौरब सिंह, रामपुरा थाना उपनिरीक्षक जगदीश कुमार, बन बिभाग अमित कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- जनसमस्या सुनते उप जिला अधिकारी राकेश सोनी
Post a Comment