कोंच(जालौन)। कोंच में समाजवादी व्यापार सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कन्नौज जिले के छिबरामऊ इलाके में चौराहे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा हटाई जाने के विरोध मेंपहुंचकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन मंगलवार को एसडीएम ज्योति सिंह के कार्यालय पर तहसीलदार को सौपा है।
ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी व्यापार सभा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि महापुरुषों की प्रतिमाओं को आखिरकार यह सरकार क्यों हटाने पर तुली हुई है और कन्नौज के छिबरामऊ में चौराहे पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को हटाकर पूर्व सहकारी मंत्री की प्रतिमा को स्थापित किया गया है जो की महापुरुषों का अपमान है।
कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल से मांग की है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को पुनः वहीं पर स्थापित किया जाए। अन्यथा समाजवादी व्यापार सभा आंदोलन करने को मजबूर होगी। इस मौके पर सपा नगर अध्यक्ष अमित यादव सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष मनोज इकडया,छात्र सभा जिलाध्यक्ष रामानन्द कुशवाहा, सभासद रघुवीर कुशवाहा,नरेश कुशवाहा,शिबम गुर्जर माधव कुशवाहा सद्दाम हुसैन जितेंद्र हरि बाबू सोनू सोनी योगेंद्र सिंह हिलाल अहमद कमल रिजवान कुरैशी अनिल सराफ सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
फोटो परिचय- ज्ञापन देते समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ता
Post a Comment