पशु आरोग्य शिविर में ग्रामीणों को दी गई पशुओं की देखभाल की जानकारी’


कोंच(जालौन)। ग्राम अटा में पशु विभाग द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर/मेला का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में किसानों और पशुपालकों ने हिस्सा लिया।  विभागीय अधिकारियों ने पशुओं के रख-रखाव, स्वास्थ्य, टीकाकरण और आधुनिक देखभाल के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान पशुओं का निशुल्क उपचार और टीकाकरण किया गया।

शिविर में उपस्थित एसड़ीएम ज्योति अधिकारियों ने बताया कि सरकार पशुपालकों के हित में अनेक योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ ग्रामीण आसानी से उठा सकते हैं। वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं भी दर्ज कराईं। रामलखन पुत्र रामसिंह ने आवास एवं शौचालय की मांग रखी, जबकि रानी पत्नी ज्ञान सिंह और चंदा देवी पत्नी स्वर्गीय हरिमोहन ने आवास दिलाए जाने की मांग की। इन मांगों पर एसड़ीएम ज्योति सिंह ने संबंधित खंड विकास अधिकारी को पत्राचार करने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कोंच सहित पशु विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर लगाए जाएं ताकि पशुपालकों को सीधी जानकारी और सहायता मिल सके।
फोटो परिचय- गोवंश को गुड़ खिलाती एसड़ीएम ज्योति सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post