कंपोजिट विद्यालय हदरूख में सम्मान समारोह शिक्षकों को किया सम्मानित


कुठौंद(जालौन)। आज कंपोजिट विद्यालय हदरुख के प्रांगण में विकास खण्ड कुठोन्द के 47 और नदीगांव के 33 शिक्षकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विशिष्ट अतिथि दिग्विजय सिंह रहे. कार्यक्रम  में कंपोजिट विद्यालय हदरुख की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया.कार्यक्रम की शुरुआत कुठौंद की शिक्षिकाये प्रिंशु सिंह, आरती राजपूत, मधुलिका शुक्ला, अलका यादव, हिना नाज़ को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के रूप में गोरेया का घोंसला भेंट किया.।

 इसके अतिरिक्त अजय पाण्डेय, गौतम त्रिपाठी, रवि श्रीवास्तव,राम कुमार गौतम, ज्ञानेंद्र राठौर,अमर सिंह, यशोवर्धन त्रिपाठी ,अक्षय कुमार, दिनेश यादव,दीपक वर्मा, मृदुल चतुर्वेदी, देवसचिन, रमेश चंद्र लोकेन्द्र, प्रभाष जी, मुकेश द्विवेदी भी रहे
फोटो परिचय- शिक्षकों को सम्मानित करते बीएसए चंद्र प्रकाश

Post a Comment

Previous Post Next Post