रामपुरा(जालौन)। पचनद मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय नजर आया। आज जिलाधिकारी डा राजेश कुमाऱ पाण्डेय सयुंक्त पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने पचनद मेले स्थल का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, यातायात एवं व्यवस्था से जुड़े सभी बिंदुओं का बारीकी से जायजा लिया। जायजा के दौरान जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वाेपरि रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
उन्होंने पेयजल, साफ-सफाई, स्वास्थ्य सुविधा, खोया-पाया केंद्र, पार्किंग की व्यवस्था एवं श्रदालुओं के स्नान के लिए पुख्ता इंतजाम किये जाय जिससे श्रदालुओं को स्नान करने में कोई परेशानी नआये,आपातकालीन सेवाओं को दुरुस्त रखने के आदेश दिए। साथ ही भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा।पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने पुलिस बल की तैनाती, पैदल गश्त, डायल 112 की सक्रियता एवं ट्रैफिक रूट प्लान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालु शांति व अनुशासन बनाए रखें तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।अधिकारियों ने स्थानीय जिम्मेदार टीमों से भी बातचीत कर तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पचंद मेला धार्मिक आस्था का केंद्र है, इसे शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाएगा।मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर प्रशासन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।पचनद मेले के जायजे के दौरान जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, उपजिलाधिकारी राकेश सोनी , क्षेत्राधिकारी अम्बुज कुमार, नायब तहसीलदार भुवनेन्द्र सिंह, तहसीलदार गौरब कुमार, लेखपाल शशांक सोनी,रामपुरा खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, माधौगढ. खण्ड विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राममोहन आदि अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो परिचय- कार्तिक पूर्णिमा पंचनंद मेला का जायजा लेते डीएम,एसपी
फोटो परिचय- कार्तिक पूर्णिमा पंचनंद मेला का जायजा लेते डीएम,एसपी
Post a Comment