सड़क हादसे में चार वर्षीय बालक की हालत गंभीर


- गोवर्धन परिक्रमा के लिए आए थे दिल्ली के श्रद्धालु
 (रामकुमार शर्मा) 
गोवर्धन। थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली से परिक्रमा करने आए श्रद्धालु एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु मथुरा जंक्शन से ईको गाड़ी में सवार होकर गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने जा रहे थे। जैसे ही गाड़ी गोवर्धन ब्लॉक के समीप पहुंची, तभी सामने से आ रही लोडर गाड़ी से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ईको गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठा चार वर्षीय बच्चा नितांश पुत्र पवन सिंह निवासी दिल्ली गाड़ी से बाहर जा गिरा। हादसे में दिल्ली निवासी रामवीर और फूलवती पत्नी रघुवीर भी घायल हो गए।

 घटना की सूचना मिलते ही गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायलों को गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायलों में चार वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post