(हिमांशु खरकया)
उरई(जालौन)। यातायात माह नवम्बर 2025 के अन्तर्गत एवं सडक सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनाँक 07 नवम्बर, 2025 को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय उरई (जालौन) परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य वाहनों के चालकों के स्वास्थ्य एवं मधुमेह (सुगर) परीक्षण की जाँच हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें 40 चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य चालकों / परिचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपस्थित समस्त चालक लाइसेंस के आवेदकों / चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवं मधुमेह (सुगर) की जाँच नेत्र एवं पैथलॉजी चिकित्सकों की टीम द्वारा की गयी।
उक्त शिविर में सुरेश कुमार वरि०-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रव०) जनपद-जालौन, संतोष कुमार पटेल मोटर वाहन निरीक्षक, बीर बहादुर सिंह (यातायात प्रभारी), समाजसेवी अब्दुल अलीम खान एवं कार्यालय के समस्त पटल सहायक उपस्थित रहे।
सुरेश कुमार वरि०-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रव०) जनपद-जालौन द्वारा शिविर में उपस्थित चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य वाहनों के चालकों को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।
फोटो परिचय-स्वास्थ्य शिविर में जांच कराते वाहन चालक
उरई(जालौन)। यातायात माह नवम्बर 2025 के अन्तर्गत एवं सडक सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनाँक 07 नवम्बर, 2025 को उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय उरई (जालौन) परिवहन विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य वाहनों के चालकों के स्वास्थ्य एवं मधुमेह (सुगर) परीक्षण की जाँच हेतु शिविर लगाया गया, जिसमें 40 चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य चालकों / परिचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपस्थित समस्त चालक लाइसेंस के आवेदकों / चालकों के स्वास्थ्य, नेत्र एवं मधुमेह (सुगर) की जाँच नेत्र एवं पैथलॉजी चिकित्सकों की टीम द्वारा की गयी।
उक्त शिविर में सुरेश कुमार वरि०-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रव०) जनपद-जालौन, संतोष कुमार पटेल मोटर वाहन निरीक्षक, बीर बहादुर सिंह (यातायात प्रभारी), समाजसेवी अब्दुल अलीम खान एवं कार्यालय के समस्त पटल सहायक उपस्थित रहे।
सुरेश कुमार वरि०-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा०/प्रव०) जनपद-जालौन द्वारा शिविर में उपस्थित चालक लाइसेंस के आवेदकों/अन्य वाहनों के चालकों को सुरक्षित परिवहन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जागरुक किया गया ।
फोटो परिचय-स्वास्थ्य शिविर में जांच कराते वाहन चालक
Post a Comment