दूसरे दिन भी रोमांचक रहा दंगल, 32 पहलवानों में आजमाए दांव

(नारायण तिवारी)
कुठौंद(जालौन)। कुठौंद क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आयोजित दुर्गा एवं बजरंग मेला तथा विशाल ख्याति प्राप्त दंगल का द्वितीय दिवस भी उत्साह और रोमांच से भरा रहा। गुरुवार की दोपहर से प्रारंभ होकर देर शाम तक चले दंगल मुकाबलों को देखने हजारों की संख्या में दर्शक ग्राम समेत दूर-दराज के इलाकों से पहुंचे। दंगल का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी ने फीता काटकर किया। इसके उपरांत मेला कमेटी के सदस्य त्रिलोकी तिवारी, रामौतार, अभय शुक्ला, आदित्य शुक्ला, समाजसेवी मनोज दीक्षित, लोकेश चतुर्वेदी, पिंटू दुबे सहित क्षेत्रीय जनों तथा चौकी इंचार्ज शंकरपुर कुलवंत यादव ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल मुकाबलों की शुरुआत कराई।

दंगल में रेफरी मनोज भदौरिया औरैया तथा जीत संचालक मनोज चौबे भदेख ने दंगल संचालन की कमान संभाली। द्वितीय दिवस कुल 32 कुश्तियां हुईं, जिनमें 18 कुश्तियों में हार-जीत का निर्णय हुआ जबकि 14 मुकाबले बराबरी पर छूटे। स्टील बॉडी हरिद्वार और गुल्ला लखनऊ के बीच हुए मुकाबले ने दर्शकों में जबरदस्त रोमांच भर दिया, जिसमें स्टील बॉडी ने बाजी मार ली। इसी प्रकार अजय हाजीपुर ने सतेंद्र फिरोजाबाद को पटखनी देकर जीत हासिल की।
 दंगल के समापन पर अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण कुश्ती भारत केशरी रामेश्वर पहलवान हाथरस और गोल्ड मेडलिस्ट साहिल, नीलू अखाड़ा झज्जर हरियाणा के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंचों से दर्शकों में उत्साह की लहर पैदा कर दी। लंबे संघर्ष के बाद निर्णय प्वाइंट पर हुआ, जिसमें भारत केशरी रामेश्वर ने जीत दर्ज करते हुए दंगल फतह किया। विजेता पहलवान को हीरो एक्सटिन मोटरसाइकिल और 51 हजार रुपए की पुरस्कार राशि विधायक प्रतिनिधि आशू चतुर्वेदी द्वारा प्रदान की गई, जबकि उपविजेता पहलवान को भी सम्मान स्वरूप राशि दी गई।
  भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने में पुलिस प्रशासन ने अहम भूमिका निभाई। सीओ शैलेन्द्र बाजपेई, थाना प्रभारी अजय राय तथा चौकी इंचार्ज कुलवंत यादव सहित पुलिस बल मेले स्थल पर लगातार गश्त करते रहे और संपूर्ण कार्यक्रम शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया।
फोटोपरिचय - दंगल का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि आशीष चतुर्वेदी 

Post a Comment

Previous Post Next Post