एसपी के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने फुटमार्च कर सुरक्षा व्यवस्था परखी

(कैफ रजा) 
कालपी(जालौन)। जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुये शुक्रवार की दोपहर  को पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में नगर  में पुलिस  जवानों ने सार्वजनिक स्थानों तथा सड़कों में फुट मार्च करके जनता को सुरक्षा का अहसास कराया।इस दौरान एसपी ने मातहतों को सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश दिये। 

  दोपहर करीब 12 बजे पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार की अगुवाई में क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय वृम्ह तिवारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह,टरनंनगंज चौकी इंचार्ज सुरेश चंद्र, रामगंज चौकी इंचार्ज विशाल भड़ाना, महमूदपुरा चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह चंदेल समेत पुलिस जवानों ने कालपी नगर के  फुल पावर चौराहा ,बाईपास, हाईवे सर्विस लेन  आदि स्थानों में घूम घूम कर पैदल मार्च किया। जगह-जगह पुलिस अधीक्षक ने जनता से संवाद स्थापित कर जानकारियां ली। फुट मार्च के दौरान रास्ते में संदिग्ध लोगों से पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ की गई। इस मौके पर बिपलेद्र कुमार, आशीष कुमार, सुनील कुमार के अलावा महिला सिपाही शामिल रहे। पुलिस जवानों के पैदल मार्च करने से नागरिकों में सुरक्षा का अहसास हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने थानेदारों को निर्देश दिया कि क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुख्ता इंतजाम किये जायें।
फोटो परिचय - पैदल मार्च करते जवानों के साथ एसपी,सीओ, कोतवाल

Post a Comment

Previous Post Next Post