(हिमांशु खरकया)
उरई(जालौन)। आज भारतीय जनता पार्टी ने उरई में मतदाता गहन पुनरीक्षण (ैएसआईआर)“विधानसभा उरई की कार्यशाला की जिसके मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को प्रभावी बनाना,नए मतदाताओं को जोड़ना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त करना रहा।
ै ैएसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों को हटाना है। ै ैएसआईआर लोकतंत्र की असली ढाल है जिसके माध्यम से घुसपैठिए और नकली मतदाताओं को बाहर किया जा सके और सच्चे नागरिकों के अधिकार मजबूत हो सके।
विशिष्ट अतिथि/जिला प्रवासी अशोक गिरि रहे उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा बी एल ए टू बनाए गए है उनकी जिम्मेदारी होगी कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाल कोई भी मतदाता बनने से रह ना पाए कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने की मुख्य रूप से उपस्थित ,उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा,संजीव उपाध्याय अनिलयादव जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद्र सिंह चौहान एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- क्षेत्रीय महामंत्री का स्वागत करती भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित
उरई(जालौन)। आज भारतीय जनता पार्टी ने उरई में मतदाता गहन पुनरीक्षण (ैएसआईआर)“विधानसभा उरई की कार्यशाला की जिसके मुख्य अतिथि कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री रामकिशोर साहू उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण को प्रभावी बनाना,नए मतदाताओं को जोड़ना तथा लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सशक्त करना रहा।
ै ैएसआईआर प्रक्रिया का उद्देश्य फर्जी और डुप्लीकेट वोटरों को हटाना है। ै ैएसआईआर लोकतंत्र की असली ढाल है जिसके माध्यम से घुसपैठिए और नकली मतदाताओं को बाहर किया जा सके और सच्चे नागरिकों के अधिकार मजबूत हो सके।
विशिष्ट अतिथि/जिला प्रवासी अशोक गिरि रहे उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा बी एल ए टू बनाए गए है उनकी जिम्मेदारी होगी कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाल कोई भी मतदाता बनने से रह ना पाए कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने की मुख्य रूप से उपस्थित ,उरई सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा,संजीव उपाध्याय अनिलयादव जलशक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद्र सिंह चौहान एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
फोटो परिचय- क्षेत्रीय महामंत्री का स्वागत करती भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित
Post a Comment