कार्तिक पूर्णिमा पर गोवर्धन परिक्रमा में उमड़ा जनसैलाब


- मंदिरों में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता
- दानघाटी मंदिर पर सेवायत लाला पंडित ने किया गिरिराज जी का विशेष श्रृंगार
 (रामकुमार शर्मा)
गोवर्धन। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। तलहटी भक्तिमय वातावरण से गुंजायमान रही। कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाकर मनौती मांगी पूर्णिमासी के तीन दिन पहले ही भक्तों की भीड़ ने रिकाॅर्ड तोड़ दिया। आस्था और विश्वास के मानस पटल पर आए श्रद्धालुओं ने मानसी गंगा, राधाकुंड, नारद कुंड, आन्यौर स्थित गोविंद कुंड आदि में स्नान कर पूजा अर्चना की। कुंड, सरोवर व गिरिराज जी की तलहटी में दीपदान किया गया। 

सूर तपो साधना स्थली चन्द्र सरोवर पर दीपदान किया गया। दानघाटी मंदिर पर भोर बेला में सेवायत मथुरादास कौशिक लाला पंडित ने पंचामृत से गिरिराज जी का अभिषेक किया। इस दौरान राजकुमार कौशिक गुड्डू, पवन कौशिक आदि मौजूद रहे। तदुपरांत भक्तों ने दूध-भोग व दीप जलाकर मन से गिरिराज जी की प्रार्थना की। गौरतलब है कि आस्था के इस पर्व पर एकादशी से ही भक्तों का आना शुरू हो गया। एक माह तक नियम सेवा में रूकने वाले देशी-विदेशी भक्तों ने संकल्प के साथ अपनी पूजा पूर्ण की। पूरे कार्तिक माह में भोर बेला से अभिषेक दर्शन व सांय बेला में गिरिराज जी को फूल बंगला में सजाकर छप्पन प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाए गए। गिरिराज दानघाटी, गिर्राज मुखारबिंद जतीपुरा, मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर आदि में प्रभु के श्रृंगार के अनूठे दर्शन किए गए। गिरिराज जी की परिक्रमा में दीपदान के बाद दीपक झिलमिलाते नजर आए। 

भीड़ अधिक होने के कारण लेटकर दंडवती करने वाले श्रद्धालुओं का परेशानी का सामना करना पड़ा। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत सहित सीओ अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी रवि त्यागी ने स्वयं परिक्रमा मार्ग की व्यवस्थाओं को संभाले रखा।

Post a Comment

Previous Post Next Post