गोवर्धन पुलिस ने गांजे सहित एक को किया गिरफ्तार


 (रामकुमार शर्मा) 
गोवर्धन। थाना पुलिस ने 375 ग्राम गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कस्बा इंचार्ज जितेंद्र सिंह को सकरवा रोड़ बाईपास पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति बाबूलाल महाविद्यालय की तरफ से रोड़ पर आता हुआ दिखाई दिया, जिसके हाथ में एक कपडे का बाजारु थैला था, कि वह व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखकर वापस तेज कदमों से पीछे मुडकर चलने लगा।

 शक होने पर हम पुलिस वालों ने उस व्यक्ति को आवाज देकर रुकने को कहा तो वह व्यक्ति और तेज कदमों से चलने लगा कि पुलिस ने उसे घेर घोटकर बाबूलाल महाविद्यालय के समीप से पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम आशू शर्मा (23) निवासी तपेश्वर मन्दिर के पास लक्ष्मीनगर थाना गोविन्दनगर बताया। दाहिने हाथ में लिए थैले के बारे में बताया कि इसमें 375 ग्राम माल (गांजा) है। इसे गोवर्धन में अपने घर पर छोटी छोटी पुड़ियां बनाकर प्रत्येक पुड़िया में 6 ग्राम गांजा रखकर 100 रुपये की एक पुड़िया बेचता हूं। इससे जो रुपये कमाता हूं, उसे अपने ऊपर शौक मौज में खर्च कर लेता हूं। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post