ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री करायें सचिव-बीडीओ


-गौशाला में हीलाहवाली  कतई बर्दाश्त नहीं होगी- गजेंद्र प्रताप सिंह
रामपुरा(जालौन)। खण्ड विकास अधिकारी ने सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर  सभी ग्राम पंचायत सचिवों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री को लेकर सभी ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों का सर्वे समयबद्ध रूप से पूरा कराया जाए ताकि पात्र किसानों को योजना का समयबद्ध रहते लाभ मिल सके। खंड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह नेबताया कि विकसित भारत 2047 अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों से सुझाव लेने की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 15 नवंबर कर दी गई है। सचिवों को निर्देश दिए गए कि गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक लोगों का फीडबैक सुनिश्चित कराएं।

सर्दी के मौसम को देखते हुए गौशालाओं में व्यवस्थाओं पर भी जोर दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी विशेष निर्देश देते हुए  कहा कि गौशालाओं में ठंड से बचाव के लिए टीन शेड  तिरपाल लकड़ी फूसा, हरा चारा एवं साइलेंस की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, ताकि पशुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बैठक में ई-केवाईसी, फैमिली आरडी को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही आगामी पचंनदा मेला की तैयारी को लेकर स्थलीय निरीक्षण करने तथा सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त रखने सचिवों को निर्देशित किया गया।
फोटो परिचय- निर्देश देते बीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह

Post a Comment

Previous Post Next Post