गौसंरक्षण एवं संवर्धन के लिए सभी जिम्मेदार तत्पर रहे- सेंगर


0-तहसील स्तरीय अनुसरण समिति की बैठक आयोजित 
कालपी(जालौन) ं। सोमवार को तहसील स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक उत्तर प्रदेश गौशाला आयोग के सदस्य राजेश सिंह सिंगर नूरपुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें गौवंशों के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर व्यापक चर्चा की गई। 

आयोग के सदस्य राजेश सिंह ने कहा कि गौमाता संवेदना चाहती है। संवेदनहीन व्यक्ति गौसेवा नहीं कर सकता सभी लोगों को गौशालाओं के संरक्षण तथा उचित व्यवस्थाओं तथा गौमाता की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। बैठक का संचालन करते हुए उपजिलाअधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि गौशालाओं में बेहतर प्रबंधन के लिए सभी जिम्मेदार अधिकारी तत्पर रहे। बीमार गौवांशों के उपचार के लिए उचित व्यवस्था की जाए। 
बैठक में तहसीलदार अभिनव कुमार तिवारी, नायब तहसीलदार चंद्र मोहन शुक्ला,  नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला, खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार मिश्रा, पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि गाइडलाइन के मुताबिक गौशालाओं के संरक्षण तथा  गौवंशों की सेवा की व्यवस्था प्राथमिकता से कराई जाएगी बैठक में डॉक्टर बालेंद्र सिंह महेवा गौशाला, डॉ गौरव बावई, डॉ सतीश राजपूत नियामतपुर, डॉ शरद यादव कदौरा, डॉक्टर अखिल कुमार आटा, डॉक्टर बृज किशोर दमरास, शुभम प्रकाश आटा, नितेश पटेरिया कदौरा, बदन सिंह यादव पराशन, वंदना वर्मा, शिवम कौशिक ग्राम पंचायत कदौरा, सुरेश चंद्र निषाद मरगांया बबीना, राहुल पहारिया, अंजना पाल महेवा, सूर्यांश पटेल महेवा, सतीश चंद्र महेवा, जितेंद्र कुमार, प्रमोद स्वर्णकार महेवा, जितेंद्र सिंह कदौरा, मुजाहिद खान, सोहिल कुमार, मेघा भारद्वाज, अर्चना प्रजापति कदौरा, आदि ने गौशालाओं के प्रबंधन के लिए विचार प्रकट किए।  
फोटो परिचय- अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ आयोग के सदस्य

Post a Comment

Previous Post Next Post