कालपी(जालौन)। कार्तिक पूर्णिमा पर्व को मद्देनजर रखते हुए व नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से एसपी ने सड़कों पर उतर कर सुरक्षा का अहसास कराया इस दौरान उन्होंने जनता से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि त्योहारों में किसी भी प्रकार के हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी लोग शांतिपूर्वक तरीके से त्योहार मनाए।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर नगर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोतवाल अजय ब्रह्म तिवारी के साथ यमुना नदी के तट में स्थित घाटो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लोग यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाने दूर-दूर से आते हैं। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस, फायर बिग्रेड व गोताखोरों की तैनाती घाटो में की जाएगी। इसके साथ ही नावों में सवार होकर पुलिस जवान घाटो में तैनात रहेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी होने से बचा जा सके। इसके बाद फुलपावर चौराहा, सर्राफा बाजार, मुख्य बाजार टरननगंज व ज़ुल्हैटी चौराहा आदि स्थानों निरीक्षण करते हुए नगर की सड़कों में पैदल मार्च किया। एसपी ने आमजनमानस से संवाद स्थापित कर कहा कि आपस में प्रेम, सौहार्द बनाए रखने व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी। उन्होंने लोगों से कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा बनाकर रखना है। एसपी ने अराजकों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कहीं भी माहौल खराब करने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
फोटो परिचय- यमुना नदी के तट पर घाटों का निरीक्षण करते एसपी
Post a Comment