----तहसील की कंडम इमारत में हो रहा संचालन
( स्नेहलता रायपुरिया)
कालपी (जालौन)। 33 वर्षों के दौरान सूबे में कई सरकारें बन चुकी तमाम एमपी, एमएलए व जनप्रतिनिधि निर्वाचित हो चुके हैं ।लेकिन कालपी में एक अदद अग्निशमन केंद्र के भवन का निर्माण नहीं हो सका। फलस्वरुप तहसील के कंडम भवनों में कैंटीन तथा हवालात में फायर स्टेशन कालपी का संचालन हो रहा है।
स्मरण हो कि वर्ष 1992 में कालपी नगर में अग्निशमन केंद्र की स्थापना की गई थी। गृह विभाग या पुलिस विभाग के पास भवन न होने की वजह से अग्निशमन केंद्र को तहसील की निष्प्रयोज्य कैंटीन में शुभारंभ किया गया था। तत्समय एफएसओ तथा सेकंड अफसर सहित 40 कर्मचारियों का स्टाफ की तैनाती की गई थी। भवन न होने से कर्मचारी आसपास के प्राइवेट घरों में किराए में रहते चले आ रहे हैं। 33 सालों का समय गुजर जाने के बाद कैंटीन तथा हवालात भवन जर्जर हो गया है। तथा ऑफिस के कमरे की हालत भी दयनीय है।
विभाग की सरकारी गाड़ियां तथा अग्निशमन के उपकरण खुले लावारिस के रूप में रखे रहते हैं। अग्नि समन केंद्र के भवन निर्माण के लिए विभाग के द्वारा कई बार प्रस्ताव भेजा गया। लेकिन फाइलों में प्रस्ताव दबकर रह गया। इन वर्षों के दौरान एमएलए, एमपी, जनप्रतिनिधियों के अलावा विभागीय अधिकारियों के पास मामला पहुंचा लेकिन फायर स्टेशन कालपी के भवन के निर्माण के लिए कोई कारगर सफलता हासिल नहीं हुई। फलस्वरुप कर्मचारियों को समस्या तो होती है। वही सरकारी कार्य भी प्रभावित होता रहता है।
जोल्हुपुर मोड में एक हेक्टेयर भूमि विभाग को हुई उपलब्ध
-------------------/---------------------------
अग्निशमन केंद्र के प्रभारी विनोद नायक ने बताया कि निकटवर्ती जोल्हुपुर मोड़ में अग्निशमन केंद्र के आलीशान भवन निर्माण के लिए गाटा संख्याओं 14 तथा 9/5 के एक हेक्टेयर से अधिक भूमि को राजस्व विभाग के द्वारा हस्तांतरित कर दी गई है। इसी चयनित भूमि में करीब 18 करोड़ की लागत से अग्निशमन विभाग के भवन का निर्माण कार्यदाई संस्था के द्वारा कराया जायेगा। जिसमें कर्मचारियों के आवास, तीन गाड़ियों के गैराज मीटिंग हॉल, प्रशासनिक भवन, भोजनालय, बैरक, स्टोर, अधिकारियों के आवास का निर्माण प्रस्तावित है।
विधायक करेंगे डीजी से संवाद
---------------------------------
क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि 220 कालपी विधानसभा क्षेत्र के मुख्यालय में 18 करोड़ रुपए की लागत प्रस्तावित अग्निशमन केंद्र कालपी के भवन के निर्माण के लिए शासन स्तर पर उच्च अधिकारियों से संपर्क करके मंजूरी दिलाई जाएगी तथा कार्य को गतिशीलता से कराया जाएगा। अब अग्निशमन विभाग को जोल्हूपुर मोड़ में भूमि उपलब्ध हो चुकी है। इसलिए जल्दी ही योजना पर काम शुरू हो जायेगा।
फोटो परिचय- अग्निशमन केंद्र के भवन की हालत व विधायक
Post a Comment