एसडीएम ने अवैध स्टोन डस्ट का डम्फर किया सीज




- खनन माफिया कितने भी प्रभावशाली हों, कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे
 (रामकुमार शर्मा)
गोवर्धन। अवैध स्टोन डस्ट की सूचना पर एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने राजस्व एवं पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई की। बुधवार को राजस्थान से गोवर्धन लाए जा रहे अवैध स्टोन डस्ट के डम्फर को एसडीएम ने सीज कर थाना गोवर्धन पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए वाहन के मालिक के खिलाफ खनन नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 खनन माफिया चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, कानून के शिकंजे से नहीं बच पाएंगे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की। लोगों ने बताया कि प्रशासन का यह कदम सराहनीय है और इससे माफियाओं के हौसले पस्त होंगे। दरअसल लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें मिलती रही हैं। कई बार स्थानीय लोग इसकी सूचना प्रशासन को देते रहे, लेकिन कार्रवाई न होने पर खनन माफिया सक्रिय रहे। हाल की इस कार्रवाई से संकेत मिला है कि अब प्रशासन इस मामले में और अधिक सख्ती से पेश आएगा।
फोटो परिचय :- अवैध स्टोन डस्ट के ड़म्फर पर कार्रवाई करतीं एसडीएम प्रजाक्ता त्रिपाठी

Post a Comment

Previous Post Next Post