मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेलों में 218 मरीजों का हुआ उपचार


कालपी(जालौन)। शासन की महात्वाकांक्षी योजना के तहत रविवार को कालपी, वावई, नियामतपुर तथा महेवा  के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों  में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकीय टीमों के द्वारा 218 मरीजों का उपचार करके स्वस्थ रहने का परामर्श दिया गया।

  रविवार को सुबह 10 से 4 वजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदनपुरा कालपी में चिकित्साधिकारी  डॉक्टर अमित पोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित मेले में 77 मरीजों का इलाज किया गया। जिसमें 28
 पुरुष, 30 महिला मरीज तथा 19बच्चे शामिल रहे।इस दौरान  शुगर के 6 टेस्ट किए जबकि बुखार तथा स्किन के 10-10 मरीजों की जांच की गयी।
महिला चिकित्सक डॉ रंजना सिंह ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों तथा स्वास्थ्य के बारे में जानकारियां देते हुये जागरूक किया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा में चिकित्साधिकारी डॉ शेख शहरयार, कर्मचारियों मनीष कुमार, कमलेश कुमार की मौजूदगी में आयोजित मेले में 56 मरीजों का इलाज किया गया। सरकारी चिकित्सालय वावई में 42 तथा नियामतपुर चिकित्सालय में 43 मरीजों का इलाज हुआ। मेलो में कंडोम, टेबलेट तथा सामग्रियों का वितरण कर परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में जागरूक किया गया।
फोटो परिचय-  मरीजों का उपचार  करते चिकित्सकीय टीम

Post a Comment

Previous Post Next Post