लाखों खर्च होने के बाद एक माह में ही सड़क में बन गये जगह-जगह गड्ढे


जालौन। जनपद के नाम ख्याति प्राप्त नगर जालौन जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का दंश झेल रहा है। यही कारण है कि नगर की रीड कही जाने वाली सड़क तीन वर्ष से ज्यादा से उखड़ी पड़ी है किन्तु उसका निर्माण नहीं हो पाया है। नवरात्रि से पूर्व भक्तों द्वारा नगर की सड़कों को गड्डामुक्त कराने की मांग को लेकर ज्ञापन देकर सड़क पर जाम लगाया था। नवरात्रि से पूर्व जाम लगने के कुम्भकर्णीय नींद में सोये

 अधिकारियों की नींद खुली तो चुर्खी रोड को गड्डामुक्त के नाम पर खानापूर्ति कर दी गयी। गड्डामुक्त के नाम पर हुई खानापूर्ति होने के कारण एक माह में ही पूरी सड़क के गड्ढे खुल गये तथा गड्डामुक्त की जगह गड्डा युक्त हो गयी ।सड़क में बने गड्ढे वाहन चालकों के परेशानी का सबब बने हुए हैं। गड्डामुक्त के करने के बाद कही लोक निर्माण विभाग चिर निद्रा में तो नहीं सो गया। अगर ऐसा हुआ तो जनता को गड्डों से निकलना पड़ेगा फिर वाहन चाहे जितनी हिचकियां भरे या लोगों की कमर में दर्द हो।
फोटो परिचय- गड्डायुक्त चुर्खी रोड 

Post a Comment

Previous Post Next Post