श्री खाटू श्याम रात्रि जागरण कार्यक्रम में भक्त हुये भाव विभोर


कालपी(जालौन)। बीती रात को एक शाम- खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम को भव्य आयोजन शुरू हुआ। जिसमें क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव समेत भारी संख्या में भक्तगण शामिल हुए।

स्थानीय मुहल्ला अंदर स्थानीय में स्थित श्री भुरेश्वर खाटू श्याम सेवा समिति के तत्वाधान में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव के उपलक्ष में निशान यात्रा एवं तृतीय संगीतमय रात्रि जागरण एवं दिव्य झांकियों का कार्यक्रम धूमधाम पूर्वक आयोजित किया गया। कालपी धाम के भूतेश्वर खाटू श्याम मंदिर में शाम 7 बजे से संगीतमय रात्रि का जागरण का कार्यक्रम प्रारंभ होकर देर रात्रि तक चलता रहा। एक शाम खाटू श्याम के नाम पर आयोजित होने वालेसंगीतमय  रात्रि जागरण में भारत के मशहूर कलाकारों सुनील स्नेही, अमन सांवरिया, नवनीत मिश्रा, काजल अवस्थी, नेहा शुक्ला, आदि ने अपनी प्रस्तुति की। रात भर हुये कार्यक्रम में भक्त भाव विभोर होते रहे।
फोटो परिचय- श्री खाटू श्याम महाराज कार्यक्रम का दृश्य

Post a Comment

Previous Post Next Post