अनियंत्रित होकर पलटी स्लीपर बस, 12 से ज्यादा घायल


कालपी(जालौन)। रविवार की रात कानपुर से सूरत जा रही शताब्दी बस कालपी कोतवाली क्षेत्र के ऊसरगांव के पास नेशनल हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। बस चालक ने एक वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में तेज रफ्तार से बस निकालने की कोशिश की, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना की सूचना मिलते ही कालपी पुलिस और एनएचएआई की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया।

घायलों को एंबुलेंस से कालपी और उरई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक घायलों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर करीब दो घंटे तक यातायात ठप रहा। बाद में क्रेन की मदद से बस को खाई से बाहर निकाला गया, जिसके बाद जाम खुल सका।हादसे में अमन बाबू पुत्र वक्षराज (श्याम सुंदरपुर, भोगनीपुर), अंकुश, आकाश, सतीश बाबू, सुनीता, पुष्पेंद्र, रवींद्र (सभी सराई मिरठे, बकेबर, इटावा), ऊदल (उमरिया, भोगनीपुर), अजय सिंह (मलासा, भोगनीपुर), नगीना, मुस्कान, खुशनसीब (बीलापुर, भोगनीपुर), दीपेंद्र कुमार, रामकिशोर (भरतौली, मूसानगर), जीतू (भितरगांव, जखल जरसौल, कानपुर देहात), सचिन (कटरी घाटमपुर), धर्मेंद्र, कार्तिक, रामश्री (बक्शी का डेरा, सिकंदरा), धर्मेंद्र पुत्र मिजाजीलाल और सिपाहीलाल (करियापुर, अमहराहट) घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार काफी तेज थी और बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी, जिससे चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, यात्रियों के परिजन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अस्पतालों में पहुंचने लगे। फिलहाल सभी घायलों का उपचार जारी है और प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य पूरी तत्परता से किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post