निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण अभियान में 30 हजार नए मतदाताओं के नाम शामिल


कालपी(जालौन)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य कालपी तहसील के 235 ग्रामों में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की देखरेख में गतिशीलता से चलाया जा रहा है। सोमवार तक महेवा विकासखंड के ग्रामों में 22 हजार तथा कदौरा विकासखंड के 35 हजार मतदाताओं के नाम पुनरीक्षित किए गए हैं। 

मतदाता पंजीकरण केंद्र कालपी के प्रभारी शशांक विश्वकर्मा के मुताबिक महेवा विकासखंड के मतदाताओं में 11820 के  नाम को परिवर्धन किया गया है। जबकि 1714 मतदाताओं के नाम संशोधित किए गए हैं तथा 8672 मतदाताओं के नाम अभी तक विलोपन किए गए हैं। इसी प्रकार कदौरा विकासखंड के मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत अभी तक 18 हजार मतदाताओं के नाम परिवर्धन किए गए तथा 2727 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं। वी आर सी प्रभारी के मुताबिक निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण का अभियान 25 दिसंबर 2025 तक चलाया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post