जिसमें कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं बुंदेलखंड जॉन के प्रभारी पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने पार्टी के शहर अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों के अब तक पार्टी हित में किए गए कामों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि पार्टी हित में जो भी काम किये जा रहे हैं वह संतोष जनक हैं। इस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि आगामी समय पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनाव का है।
इसलिए आप सभी पूरी लगन के साथ पार्टी हित में काम करें। शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो भी जिम्मेदारी सोपीं जा रही हैं। उसे समय रहते पूरा करने का प्रयास करे। कहा कि जिले की बूथ कमेटियां 10 नवंबर तक हर हाल में गठित करके पूर्ण कर ले। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ब्रज लाल खाबरी ने कहा कि पार्टी द्वारा बीएलए-टू बनाए जाने हैं। उन्होंने उनके क्या काम है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। कालपी विधानसभा की पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सरसेला ने समीक्षा बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी हित में काम करने की अपील की।
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह सेंगर ने की और बैठक का संचालन शहर अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से कमल दोहरे, संतोष चौहान, डॉक्टर हेमंत रिछारिया, रेहान सिद्दीकी, श्याम सुंदर चौधरी, शकुंतला पटेल, शकुंतला तिवारी, राजा भैया, राजपाल भाटिया, राघवेंद्र राठौर, राघवेंद्र तिवारी, लक्ष्मी नारायण चतुर्वेदी, ललिया महाराज, नासिर मंसूरी, गुल्लू मियां, धर्मेंद्र सालोनिया, मोतीलाल वर्मा, सुधीर द्विवेदी, अनुज मिश्रा, सिद्धार्थ, सुधीर वर्मा, विष्णु चतुर्वेदी, जमुना दास, राजेश प्रजापत, राम राजा सिंह, रितेश वर्मा समेत पार्टी के सैकड़ो कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।
Post a Comment