विद्युत कार्पोरेशन निजीकरण रोकने और बिजली की बढ़ी दरों को कम करने को लेकर दिया ज्ञापन


जालौन। जनता की आवाज संगठन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार गौरव कुमार को सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से उत्तर प्रदेश विद्युत कार्पाेरेशन के निजीकरण पर रोक लगाने व बढ़ी हुई बिजली की दरों को रोकने की मांग की है।

नगर में सक्रिय संगठन जनता की आवाज के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार गौरव कुमार को सौंपा है।तीन सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की है कि उ. प्र. सरकार उ. प्र. विद्युत कारपोरेशन का निजीकरण करने जा रही है इसपर रोक लगाई जाये। क्योकि निजी कम्पनियाँ विद्युत उपयोक्ताओं से मनमाने रेट पर विद्युत बेचेगी जिससे आम आदमी को परेशानी होगी तथा बिल का भुगतान कराने में परेशानी होगी।उ. प्र. विद्युत कार्पाेरेशन के ठेकेदारों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे है जिससे विद्युत उपभोक्ताओं के बिल चार गुना से दस गुना तक बढ़ गये है। ऐसे मीटरों की जांच करायी जाये तथा उन्हें हटाया जाये। संगठन विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को बगैर सूचना दिये विद्युत बिलो की वसूली व बिल जमा न होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है। विद्युत विभाग विद्युत बिलो के बकाया भुगतान का कार्यक्रम घोषित करे जिससे उपभोक्ता दिक्कतो से बच सके। इस पर डां रामकिशोर गुप्ता, राजा भईया, जहीर, दुर्गा प्रसाद, नंदकिशोर, आशाराम कुशवाहा, शिवबालक बाथम, रामबाबू आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय- तहसीलदार को ज्ञापन सौपते संगठन के पदाधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post