अब 15 नवम्बर तक सहकारी समितियों में ऑनलाइन सदस्यता ले सकेंगे: डा. प्रवीण सिंह


उरई(जालौन)। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जे.पी.एस. राठौर ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एम-पैक्स सदस्यता अभियान 2025 की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश के सहकारी विभाग के  अधिकारी,  जिला सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारी तथा जिलों के सहकारी अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मंत्री राठौर ने बताया कि सहकारिता आंदोलन का आधार सदस्यता है। इसलिए प्रत्येक एम-पैक्स को अधिक से अधिक ग्रामीणों, किसानों,महिलाओं और युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान को गति देनी होगी। उन्होंने कहा कि सदस्यता केवल एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि यह सहकारिता के प्रति आमजन के विश्वास और सहभागिता का प्रतीक है। मंत्री राठौर ने एम-पैक्स सदस्यता अभियान की अवधि को 15 नवम्बर 2025 तक बढ़ाने की घोषणा की, ताकि अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को सदस्यता से जोड़ा जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक एम-पैक्स अपनी कार्ययोजना बनाकर कम से कम 200 नए सदस्यों का लक्ष्य अवश्य पूरा करे।
   बैठक में विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संतोष व्यक्त किया कि कई जिलों में अभियान के अंतर्गत अच्छे परिणाम सामने आए हैं। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्रीय भ्रमण कर स्थिति की समीक्षा करें और सक्रियता बढ़ाएं। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के निदेशक डा. प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि सहकारिता मंत्री द्वारा  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सहकारिता को देश और प्रदेश में एक जनांदोलन का रूप दिया जा रहा है। सहकारी  समिति से अधिक से अधिक लोगों  को जोड़ा जा रहा है। सहकारिता के माध्यम से गांव, गरीब और किसान को आत्मनिर्भर बनाना  समितियो का संकल्प है। उन्होंने जिला सहकारी  बैंक के अधिकारियों सभी एम-पैक्स सचिवों से अपील की कि वे सदस्यता अभियान के साथ-साथ सहकारिता के लाभों कृ जैसे ऋण सुविधा, उर्वरक वितरण,बीज उपलब्धता की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं ताकि अधिक लोग इससे जुड़ सकें।
फोटो परिचय- जानकारी देते डा. प्रवीण सिंह जादौन

Post a Comment

Previous Post Next Post