काशीराम कॉलोनी का नलकूप ठीक होने से नागरिकों ने ली राहत के सांस


कालपी (जालौन)। काशीराम आवासीय कॉलोनी कालपी के परिसर में स्थापित नलकूप की समर सेबल मोटर बदलने तथा तकनीकी गड़बड़ी ठीक हो जाने के बाद पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर लौट आई है। 

विदित हो कि काशीराम कॉलोनी के 744 आवासों में परिवार समेत लोग रहते हैं। इसी परिसर में पानी की सप्लाई करने के लिए सरकारी नलकूप स्थापित हैं। पिछले सप्ताह नलकूप में तकनीकी खराबी हो जाने से आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो गई थी। उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में 3,4 टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा था। कॉलोनी के बंदिशों राज नारायण शुक्ला आदि ने बताया कि टैंकरों से पर्याप्त मात्रा में पानी न पहुंच पाने की वजह से जरूरतमंदों के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार शुक्ला के निर्देशन में नलकूप की मोटर बदलकर तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर देने से वाशिंदों ने राहत महसूस की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post