मनरेगा निधि से बिना काम के फर्जी रकम निकालने को लेकर प्रधान पर लगे आरोप

(नितेश कुमार)
रामपुरा(जालौन)। मनरेगा योजना  महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना  के तहत  ग्राम  प्रधान द्वारा मनरेगा निधि सें फर्जी तरीके सें बिना किसी काम के सरकारी सम्पति को  निकालने को लेकर ग्रामीण ने खण्ड विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। 


जानकारी के मुताबिक पूरा मामला तहसील माधौगढ. के विकास खण्ड रामपुरा के ग्राम बहराई का है। जहां ग्रामीण ने खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि चकरोट चेतराम के खेत सें जीतेन्द्र के खेत तक व दूसरा चकरोड मिठू के खेत सें चेतराम के खेत तक कच्चा चकरोड दिनांक 25/10/2025 की रात ग्राम प्रधान ने ट्रेक्टर द्वारा हेरो सें  मिस्मार किया गया है, और मनरेगा निधि में मजदूरों द्वारा कार्य दिखा क़र  फर्जी एमएमएस क़र सरकारी धन को निकला गया है। ऐसे कई काम ग्राम पंचयात में हुये है। इसकी जानकारी ग्रामीण ने खण्ड विकास अधिकारी को फ़ोन पर भी दी, तब खण्ड विकास अधिकारी द्वारा  फर्जी कार्य की फोटो  मांगी गई, प्रार्थी ने फोटो भी वाशट्सप्प क़र दी। प्रार्थी ने खण्ड विकास अधिकारी सें चकरोड व मनरेगा निधि के तहत निकाली गई फर्जी धनराशि की जांच करबाने की  मांग की है। खण्ड विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि  इस मामले कि जांच क़र दोषियो पर सख्त सें सख्त कागजी  कार्यवाही कि जायगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post