---,कंसल्टिंग इंजीनियर को फोन पर अपमानजनक/--------असंसदीय भाषा का किया था प्रयोग,
जांच टीम गठित,पुलिस भी दर्ज कर सकती है मुकदमा,
( रईस अहमद)
जालौन। विकास खंड कदौरा के मटरा, लमसर ,कुआंखेड़ा,लोहरगांव और बरदौली में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी रविन्द्र प्रजापति ने दो अक्टूबर को कंसल्टिंग इंजीनियर राजेंद्र वर्मा को मोबाइल पर न केवल जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया बल्कि परिजनों के बारे में अपमानजनक असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए कार्यालय आने पर जान से मारने की धमकी दे डाली थी। कंसल्टिंग इंजीनियर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 3 अक्टूबर को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।
शिकायती पत्र पर पहले कालपी पुलिस,बाद में कदौरा पुलिस को जांच दी गई। पीड़ित ने घटना के संबंध में विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया। 6 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री,कमिश्नर झांसी,एडीजी कानपुर,डीएम जालौन को पत्र भेजकर अवगत कराया था। मंगलवार शाम जारी पत्र में डीपीआरओ राम अयोध्या प्रसाद ने दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी को ई-गर्वेंस सेल, कलेक्ट्रेट में संबद्ध कर दिया। उक्त प्रकरण की जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी कोंच को नामित किया है। जो 15 दिनों के अंदर आरोप पत्र देंगे।
डीपीआरओ ने कहा कि गठित टीम की रिपोर्ट आने के बाद निलंबन की कार्यवाही होगी।
ग्राम पंचायत अधिकारी की बढ़ेगी मुश्किलें,पुलिस भी दर्ज कर सकती है मुकदमा,
कंसल्टिंग इंजीनियर के साथ हुई घटना की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है,विभागीय अधिकारियों की माने तो पुलिस जल्द गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सकती,पीड़ित ने धमकी का ऑडियो व अन्य सुबूत पुलिस को सौंप दिये है।
Post a Comment