जालौन। विकास खंड के ग्राम कैंथ में दलित बस्ती से निकले नाले का निर्माण 3 वर्ष से अधूरा पड़ा है जिससे आसपास के बाशिंदों को परेशानी हो रही । ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अधूरे पड़े नाले का निर्माण कराने की मांग की है जिससे आवागमन व पानी की निकासी हो सके ।
ग्राम पंचायत कैंथ में दलित बस्ती में बने नाले का निर्माण प्रधान द्वारा 2023 में शुरू कराया गया था। नाले के निर्माण को शुरू हुए तीन वर्ष बीत चुके हैं किन्तु वह अभी तक अधूरा पड़ा है। हरिजन बस्ती से निकले नाले का निर्माण अधूरा होने के आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी। इस वर्ष सितम्बर में नाला निर्माण के लिए खुदाई शुरू करायी गयी तो गांव के कुछ दवंगो ने काम रूकवा दिया ।नाले का निर्माण न होने के कारण नाले का निर्माण रूक गया है। एक महीने से खुदे पड़े नाले के आवागमन प्रभावित हो रहा है। सड़क से निकलने में दिक्कत हो रही है। मंगलवार को ग्रामीणों ने पहुंचकर कर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य को ज्ञापन देकर मांग की है कि बंद पड़े नाले का निर्माण शुरू कराकर उसे पूरा कराया जाये जिससे उन्हें हो रही परेशानियों का समाधान हो सके।उपजिलाधिकारी ने विनय कुमार ने बीडीओ से बात कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर पवन कुमार, सुंदर लाल, उमाशंकर, रविन्द्र, बृजेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, रामगोपाल, विमल, धीरेन्द्र, पूजा आदि लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय-एसडीएम को ज्ञापन देने जाती महिलाए व पुरूष
Post a Comment