महात्मा ज्योतिराव फुले के नाम पर पार्क एवं पुस्तकालय को लेकर ज्ञापन दिया पालिकाध्यक्ष को


जालौन। नगर के युवाओं की सुविधा के लिए महात्मा ज्योतिराव फूले के नाम पर मोहल्ला हिरदेशाह में पार्क व पुस्तकालय का निर्माण कराया जाय। महात्मा ज्योतिराव फूले समग्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल को मांग पत्र सौंपा कर कहा है कि नगर में महात्मा ज्योतिराव फूले की स्मृति में पार्क सह पुस्तकालय निर्माण की मांग उठायी ।
महात्मा ज्योतिराव फूले समग्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने अपनी मांग को पूरा कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल को मांग पत्र सौंपा है।मांग पत्र के माध्यम से कहा है कि नगर अपनी प्राचीन धरोहरों को समेटे हुए है, जिनमें ऐतिहासिक मंदिर, तालाब, बावड़ी की पहचान के साथ विभिन्न स्वतंत्रता सेनानी की यादें सजोएं हुए है।नगर में रानी लक्ष्मीबाई पार्क, शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क,संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर पार्क,महात्मा गांधी पार्क के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सरदार पटेल चौराहे बनाये गये है।किन्तु शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महात्मा ज्योतिराव फूले के नाम पर कोई स्मारक नहीं है,इसलिए उनके नाम पर सुंदर पार्क और उसमें बौद्धिक विमर्श एवम अध्ययन हेतु पुस्तकालय निर्माण कराने जाना जनमानस की भावनाओं का सम्मान होगा।उन्होंने सुझाव दिया है कि नगर में मुहल्ला हृदयशाह में उरई औरइया बायपास रोड पर) महात्मा ज्योतिराव फूले जी की स्मृति में पार्क सह पुस्तकालय निर्माण की मांग की गई।इस मौके फाउंडेशन के प्रबंधक ब्रजमोहन कुशवाहा, चंद्रभान कुशवाहा अध्यक्ष,अमित कुमार, मुहर सिंह बाबू जी, रामधनी कुशवाहा बाबूजी, मोहन सिंह कुशवाहा कोषाध्यक्ष गल्ला व्यापार कल्याण समिति, चंद्रशेखर कुशवाहा, लल्लूराम कुशवाहा, चंद्रशेखर यज्ञिक, दुर्गा प्रसाद ,आशाराम कुशवाहा, फूल सिंह कुशवाहा, ब्रजेंद राठौर, योगेंद्र यज्ञिक, जितेंद्र राठौर, श्याम मूर्तिकार, प्रह्लाद आचार्य, जसवंत सिंह, राजू यादव, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि को ज्ञापन देते युवा

Post a Comment

Previous Post Next Post