जमीनी जांच होने के बाद भी सोशल मीडिया पर किया जा रहा प्रशासन को बदनाम- एसडीम

(स्नेह लता रायपुरिया) 
माधौगढ़ (जालौन)। 27 अक्टूबर दिन  सोमवार  को उपजिलाधिकारी माधौगढ़ की उपस्थिति में राजस्व टीम द्वारा मौजा गालमपुरा, परगना माधौगढ़ में भूमि विवाद के प्रकरण की जांच व पैमाइश की गई। यह विवाद ग्राम गालमपुरा निवासी रीनू पुत्री रमेशचंद्र के द्वारा पिता रामेशचंद्र पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम गालमपुरा की भूमि पर विपक्ष गणों द्वारा अवैध कब्जे को लेकर सामने आया था।

जानकारी के अनुसार,  रीनू पुत्री रामेशचंद्र  के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में कब्जे के आरोपों के बाद राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश की कारबाही की। जांच के दौरान गाटा संख्या 35, का कुल रकबा 85.258हेव है 

तथा उक्त गाटा कुल 31मिनजुमला नंबरों में विभाजित है। जिसमे  गाटा संख्या 35र का कुल रकबा 0.607हेव गाटा संख्या 35व रकबा 1.214 हेव में  सें 0.5567हेव व गाटा संख्या 35व  1.416हेव में सें 0.2808हेव कुल रकबा 1.4445हेव कृषक  प्रबेंन्द्र कुमार,  रमेशचंद्र व सुरेश कुमार पुत्रगण रघुवीर व मुलादेवी पत्नी स्व. रघुवीर निवासी गालमपुरा के नाम  बतौर सक्रमणीय भूमिधर दर्ज कागजात है। राजस्व टीम द्वारा  तीनो गाटा संख्या 35र रकबा 0.607हेव गाटा संख्या 35ब  रकबा 1.214हेव में सें 0.5567हेव व गाटा संख्या 35च 1.416हेव में सें 0.2808हेव की पैमाइस की गयी। जिसमे उक्त तीनो गाटा सख्याओ का सम्मलित रकबा 1.376हेव पाया गया है। जोकि अभिलेखों में दर्ज रकबे 1.445हेव के सापेक्ष 0.068हेव की कमी पायी गयी तथा विपक्षीगणो के गाटा सख्या 35क रकबा 0.405हेव तथा गाटा 35ड रकबा 0.809 हेव पर मुले पुत्र तीजाले आदि निवासी ग्राम गालमपुरा तहसील माधौगढ. के नाम बतौर सक्रमाणीय भूमिधर सह खातेदार दर्ज कागजात है विपक्षी गणों  के कुल रकबा 1.214हेव है. जिसकी मौके पर पैमाइश उपरांत सम्मिलित रकबा 1.110हेव पाया गया जो की अभिलेखों में दर्ज रकबा 1.214हेव के सापेक्ष 0.104 हेवकी कमी पाई गई। मौक़े पर पेमाइस में दोनों पक्षो के रकबे में कमी पायी गई। जिसमे शिकायत कर्ता द्वारा अपनी भूमि पर विपक्षी गणों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने व जमीन हड़पने के लगाए गए आरोपो की पुष्टि नहीं होती है शिकायतकर्ता द्वारा भ्रामक प्रार्थना पत्र तथा सोशल मीडिया पर असत्य एवं नीराधार वीडियो डालकर शासन एवं प्रशासन की छवि खराब करने एवं विपक्षी गणों पर दबाव बनाकर उनकी जमीन हड़पने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा हैं। उपजिलाधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि भूमि की पैमाइश राजस्व अभिलेखों के अनुसार की गई है। किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा या गलत फहमी न रहे, इसके लिए मौके पर मौजूद दोनों पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी गई। उपजिला अधिकारी राकेश कुमार सोनी माधोगढ़ द्वारा स्वयं जांच होने के उपरांत भी रेनू पुत्री रमेश चंद्र निवासी गालमपुरा द्वारा भ्रामक सोशल मीडियापर वायरल किया जा रहा है जो की असत्य व निराधार है। 
फोटो परिचय- जानकारी देते एसडीएम 

Post a Comment

Previous Post Next Post