बेमौसम बारिश से तबाह हुए किसानों को सरकार दे मुआवजा: राजीव कुशवाहा


उरई(जालौन)। भाकपा-माले जनपद जालौन जिला कमेटी की बैठक अंबेडकर विद्यालय बघौरा उरई में संपन्न हुई जिसको संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव का. राजीव कुशवाहा ने कहा कि बिहार चुनाव पर चर्चा करते हुए संघर्ष फंड करने का हम जनपद के सभी कामरेडों से आवाह्नन करते हैं कि वह शीघ्र संघर्ष फंड में जुट जाए साथ में अचानक पूरे देश में आए तूफान बरसात के चलते जनपद जालौन में किसानों की

 फसलों की दोनों जिंसों का भारी नुकसान ही नहीं हुआ है बल्कि किसानों के अंदर हाहाकार मचा हुआ है। इसको लेकर जनपद जालौन के किसानों को तुरंत राहत कार्य और मुआवजा  दिलवाने के साथ किसानों के सभी प्रकार के तुरंत कर्ज माफी और पूरे देश के मोदी सरकार के वायदा खिलाफी एमएसपी की गारंटी फसल के दुगने मूल्य न देने के खिलाफ जनपद जालौन में ज्ञापन दिया जाएगा। जिसमें खेत मजदूरों मनरेगा मजदूरों निर्माण मजदूरों के भी सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। इसलिए संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर शीघ्र ज्ञापन दिया जाएगा 
  ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू राष्ट्रीय पार्षद का. राम सिंह चौधरी ने कहा एक तरफ जहां मोदी योगी सरकार के पास किसान मजदूर के लिए कोई योजना नहीं है वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक आपदा के चलते किसान तबाह और बर्बाद ही नहीं बल्कि भूख और गरीबी की तरफ बढ़ रहा है। खेती किसानी घाटे का सौदा होते हुए भी किसान की खड़ी धान की फसल ही नहीं बल्कि जो भी फसले बोई गई और उनमें बिज-गुडीं से लेकर पूरी तरीके से किसानो का फसल के लिए बोया गया बीज खाद सभी बर्बाद हो गए सभी किसानों को तुरंत मुआवजा दिया जाए और उनके समस्त कर्ज माफ कर उनको बिजली फ्री दी जाए आज की बैठक में अखिल भारतीय किसान महासभा अध्यक्ष का. शिववीर सिंह ने कहां कि किसान मजदूर अब तो आए और बर्बाद हो चुकी है ऐसे में मोदी और योगी सरकार को तुरंत किसान मजदूर के लिए रहाटकर शुरू कर उनको मुआवजा देना चाहिए का. काशीराम ने मजदूरों की दुर्दशा पर सरकार के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सरकार किसान मजदूर विरोध ही नहीं बल्कि उनके खिलाफ नीतियां बना रही है। ऐसी सरकार के खिलाफ आंदोलन ही एक रास्ता हैै। बैठक में प्रमुख का. राजीव कुशवाहा कामरेड राम सिंह चौधरी कामरेड शिववीर सिंह का. मुन्ना यादव  पूर्व प्रधान भाकपा माले कामरेड काशीराम वर्मा कामरेड हरिशंकर अहिरवार नरेंद्र श्रीवास रमेश चंद ट्रेलर इत्यादि साथी उपस्थित रहे। 
फोटो परिचय- बैठक करते भाकपा माले के पदाधिकारी

Post a Comment

Previous Post Next Post