नए आपराधिक कानून के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया पुलिस अधीक्षक ने

(हिमांशु खरकया) 
उरई(जालौन)। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में नये आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान 2.0 के क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी के पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक जालौन के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस द्वारा स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक जगहों पर आमजन, छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है।

    इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक जालौन डा. दुर्गेश कुमार द्वारा मार्निंग स्टार पब्लिक स्कूल उरई मे जाकर बच्चों को नए भारत के नए क़ानून के प्रति जागरूकता अभियान के दृष्टिगत नये कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय दण्ड संहिता की बारीकियो, डिजिटल अपराध, साइबर अपराध, व अन्य न्याय व क़ानून से संबंधित जानकारियों तथा महिला सम्बन्धित साईबर अपराध, आनलाईन सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म मे वीडियो व फोटो अपलोड करने मे सावधानियो व प्राईवेसी व साइबर अपराधो मे डिजिटल अरेस्ट होने पर बिना डरे उसके सम्बन्ध में पुलिस को जानकारी देने व सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से आडियो काल, वीडियो काल आने व फेक एसएमएस, एमएमएस आने, फेक लिंक आने पर उस पर क्लिक न करने व पेमेन्ट रिसीव करने पर पिन की आवश्यक्ता न होने के सम्बन्ध मे जानकारी व नये कानून के तहत महिला सम्बन्धित अपराधो पर होने वाली सजा को कठोर होने के प्रावधान की जानकारी के बारे में बताकर जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि नये आपराधिक कानूनों के और प्रभावी क्रियान्वयन के लिये 30 अक्टूबर 2025 से 1 नवम्बर 2025 तक तीन दिवसीय जागरूकता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है। 1 जुलाई 2024 से भारत में नये आपराधिक कानून लागू किये जा चुके हैं। जनपदीय पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों को सार्वजनिक स्थलों तथा शैक्षणिक संस्थानों यथा स्कूल, कालेज, आदि में जन भागीदारी के साथ कराया जा रहा है तथा नये आपराधिक कानूनों की विशेषतायें, जैसे जीरो एफआईआर, ई-एफआईआर, समयबद्ध न्याय, महिला एवं बाल संरक्षण के प्राविधान, नये अपराध, प्रोद्योगिकी और फोरेंसिक के उपयोग से संबंधित प्राविधान, पीड़ित केन्द्रित प्राविधान, आदि पर जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से बताया गया है। इस अवसर पर सीओ सिटी अर्चना सिंह एवं शहर कोतवाल मौजूद रहे। 
फोटो परिचय-छात्र-छात्राओं को जागरूक करते पुलिस अधीक्षक 

Post a Comment

Previous Post Next Post