राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलाधिकारी ने दिलाई एकता की शपथ


0 सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ आयोजन’
( हिमांशु खरकया) 
उरई(जालौन)। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में एकता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। शपथ में सभी ने संकल्प लिया कि वे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और देशवासियों के बीच एकता का संदेश प्रसारित करने का प्रयास करेंगे। 

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता, संगठन क्षमता और अटूट संकल्प से ही आज भारत एक सूत्र में बंधा हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता और अखंडता के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके बताए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे प्रेमचंद मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी न्यायिक विशेश्वर यादव, हेमन्त पटेल आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे उन्होंने एकता व सद्भाव की भावना को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
फोटो परिचय-अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलाते डीएम  

Post a Comment

Previous Post Next Post